भाजपा वार्ड पार्षद उम्मीदवार कुंतल ताम्रकार की चुनावी जन संपर्क रैली में उमड़ पड़ी लाला लाजपत राय नगर की आम जनता….दिखा गजब का उत्साह…..

बिलासपुर–निकाय चुनाव को ग्यारह फरवरी को मतदान होना है।मतदान के दो दिन पहले चुनावी शोरगुल प्रचार बंद होने से पहले वार्ड नंबर 31 से भाजपा उम्मीदवार कुंतल ताम्रकार रविवार को बाजे गाजे के साथ अपने वार्ड क्षेत्र में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता के अलावा अपने वार्ड के समर्थकों के साथ एक बड़ा विशाल समूह लेकर वार्ड के मतदाताओं से घर घर जाकर वोट करने की अपील की।वही इनके इस व्यापक जन प्रचार और रैली का जगह जगह स्वागत भव्य स्वागत किया गया।

वही इसी दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए भाजपा वार्ड उम्मीदवार कुंतल ताम्रकार ने कहा कि वार्ड में जनता का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है।वही इस बार वार्ड की जनता ने अपना मन बना कर वार्ड में बदलाव करके भाजपा के कमल फूल को खिलाना है।वही वार्ड में मूलभूत समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर पानी सड़क नाली यह समस्या आम हो गई।मुझे पूरा विश्वास है कि वार्ड की जनता मुझे अपना आशीर्वाद देकर भारी मतों से विजई बनाएगी।

देविका रजक भी रही चुनाव प्रचार में

रविवार को हुई चुनावी शक्ति प्रदर्शन में निकाली गई रैली में लाला लाजपत राय नगर से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव में खड़ी देविका रजक ने हाल में भाजपा के पक्ष में अपना समर्थन देते हुए चुनाव से पीछे हट गई थी।जिसके बाद रविवार को आयोजित चुनावी रैली में देविका रजक अपनी मातृ शक्ति टीम के साथ भाजपा उम्मीदवार कुंतल ताम्रकार के साथ वार्ड में भ्रमण कर चुनाव प्रचार में भाग लिया और वही साथ में चल कर घर घर जाकर वोट करने की अपील की।

चुनावी जन संपर्क अभियान में भाजपा मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र यादव, मुर्तजा वनक पूर्व पार्षद स्नेहलता शर्मा,प्रदीप शर्मा,विष्णु सोनी,राजू खान,रमेश,सुरेश,बब्बू,मुकेश,रवि,दीप कमल,सरोजन, मद,कविता,अरुणा दीक्षित,कल्पना,ज्योति,अंजू,प्रेमलता,अनुराग,कोमल, राहुल मनोज,मोनू रजक, बंटी,अमित राय,किशोर,राजेश,आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button