नुक्कड़ नाटक कर बीजेपी युवा मोर्चा ने किया विरोध प्रदर्शन,सहायक प्राध्यापक भर्ती में भ्रष्टाचार का लगाया आरोप
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के तहत आयोजित सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए, भाजपा युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यकर्ताओं ने आज जांजगीर के कचहरी चौक में, नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया,
इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी करते रहे, नुक्कड़ नाटक प्रदर्शन के बाद भाजयुमो कार्यकर्तायों ने, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष का पुतला दहन किया,
पुतला दहन के दौरान पुलिस और भाजयुमो कार्यकर्तायों के बीच जमकर झूमा झटकी भी हुई, हालांकि कार्यकर्ता पुतला जलाने में सफल रहे, लेकिन जलते हुए पुतले पर पानी डालकर पुलिस ने उनसे पुतला छीन लिया, भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का आरोप है
कि, छग के सहायक प्राध्यापक के भर्ती प्रक्रिया में छग पीएससी आयोग की एक बड़ी गड़बड़ी उजागर हुई है, छत्तीसगढ़ के युवाओ के साथ धोखाधड़ी की जा रही है, भाजयुमो छत्तीसगढ़ के युवाओ के साथ खड़ा है, और छत्तीसगढ़ के युवाओ के लिए सड़क कि लड़ाई के लिए भी तैयार हैं।