किसानों के मुद्दे को लेकर भाजपा का जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन, रैली निकालकर कलेक्ट्रेट कार्यालय घेरने जा रहे भाजपाइयों को बीच रास्ते में पुलिस ने रोका
बिलासपुर–धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को हो रही समस्यायों और चुनाव पूर्व किसानों से किये गए वादों को पूरा करने कि मांग को लेकर, शुक्रवार को मुंगेली नाका चौक स्थित मैदान में भाजपा ने एक दिवसीय जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन किया।।
उक्त धरना प्रदर्शन भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी नवीन नितिन के नेतृत्व में होना था लेकिन वह यहाँ नही पहुँच पाए जिसके बाद स्थानीय नेता नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल,भाजपा जिला प्रभारी मोतीलाल साहू बेलतरा विधायक राजनिश सिंह मस्तूरी विधायक कृष्ण मूर्ति बाँधी,भूपेन्द्र सवन्नी बीजेपी नेत्री हर्षिता पांडेय भाजपा जिला अध्य्क्ष राम देव कुमावत के नेतृत्व में हो रहे इस धरना प्रदर्शन में, पूरे जिलेभर से बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और किसान शामिल होने पहुंचे हुए थे,
किसानों को धान खरीदी के दौरान हो रही समस्याओं को लेकर भाजपा कार्यकर्ता मुंगेली नाका चौक स्थित मैदान में सभा आयोजित की और प्रदेश की भूपेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन करते रहे, धरना प्रदर्शन के बाद भाजपा कार्यकर्ता मैदान से हजारों की संख्या में पैदल मोटरसाइकिल बैल गाड़ी ट्रैक्टर में बैठ कर रैली निकालकर, बिलासपुर कलेक्ट्रेट का घेराव करने जा रहे थे,
जिन्हे पुलिस ने बेरिकेटिंग लगाकर सेफर स्कूल के पास बीच रास्ते में ही रोक दिया, और गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा बनाए गए सेफर स्कूल में अस्थायी जेल में रखा गया।कुछ घंटों के बाद सभी प्रदर्शन कारियो को छोड़ दिया गया।।