प्राथमिक शाला के बच्चो को लायंस क्लब बिलासपुर स्माइल द्वारा कम्बल वितरण

बिलासपुर–लायंस क्लब बिलासपुर स्माइल द्वारा नवीन प्राथमिक शाला सिरगिट्टी में ठंड से बचाव हेतु 150 बच्चो को कंबल वितरित किया गया।अतिथियों द्वारा विद्यादायिनी मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलन द्वारा कार्यक्रम का प्रारम्भ किया गया। बच्चो के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई।

शाला के शिक्षकों द्वारा क्लब के एवं साथ मे आए अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं नारियल से किया गया ।क्लब की अध्यक्षा लायन एकता मलिक ने अपने अध्यक्षीय भाषण में योगेश सर क़े द्वारा बच्चों क़े सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए बच्चो को मन लगाकर पढ़ाई करने क़े लिए प्रेरित किया तथा बच्चो को उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन डॉ बरखा रानी सिंग के द्वारा बच्चों को गुड टच बैड टच की जानकारी दी गई साथ ही डॉ शालिनी एवं भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस की मैनेजर आरती कचवाहा ने भी बच्चों को शुभकामनाएं दी।कंबल प्रदान करने में नवीन दुबे,अंकित गांधी, एवं सत्या सिंग का सहयोग रहा।

क्लब क़े सदस्यों द्वारा शाला को आगे भी हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया।कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्था तथा मंच संचालन शाला के शिक्षक योगेश करंजगावकर द्वारा किया गया । इस अवसर पर शाला की प्रधानपठिका राजरानी टुटेजा, विकास कायरवार तथा शशि सिंह आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button