विकासखण्ड स्तरीय विकास प्रदर्शनी ग्राम लमकेना में आयोजित
छत्तीसगढ़ सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शासन की उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजनों तक पहुंचाने के लिये जिले के कोटा विकासखण्ड के आदिवासी बाहुल्य ग्राम लमकेना में आज जनसम्पर्क विभाग द्वारा विकासखण्ड स्तरीय विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
ग्राम के साप्ताहिक बाजार में आयोजित यह प्रदर्शनी बाजार में रोजमर्रा की जरूरतों की खरीददारी करने पहुंचे दूरस्थ वनांचलों के ग्रामीणों के लिये आकर्षण का केन्द्र रहा। प्रदर्शनी में गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मुख्यमंत्री हाॅट बाजार क्लीनिक योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, बिजली बिल हाॅफ योजना, सार्वभौम पीडीएस, नरवा, गरूवा, घुरूवा, बारी आदि शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं से संबंधित छायाचित्र प्रदर्शित किये गये थे। यहां जनसम्पर्क विभाग द्वारा शासन के योजनाओं एवं उपलब्धियों से संबंधित ब्रोशर, पाम्पलेट, पुस्तिका भी ग्रामीणों को निःशुल्क वितरित की गयी।