जहरीली शराब से आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत..गांव में पसरा मातम….पुलिस जुटी जांच में मामला कोनी थाना क्षेत्र का….

बिलासपुर–छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है।जहां पर एक ही गांव के सात लोगों की मौत हो गई है।मौत के कारणों का अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।वही पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर मौत के कारणों का पतासाजी में जुटी हुई है।आपको बताते चले कि कोनी थाना अंतर्गत लोफांदी ग्राम पंचायत में उस समय सनसनी फैल गई जब सात लोगों की मौत का मामला सामने आया।जहां इसके बाद पूरे बिलासपुर जिले में हड़कंप मच गया है।सभी की मौत का करण जहरीले शराब के सेवन करना बताया जा रहा है, इतना ही नहीं मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने छह लोगों के शव का अंतिम संस्कार कर दिया लेकिन जैसे ही शनिवार को पुलिस को जानकारी मिली तो मौके पर पहुंच कर पुलिस ने एक व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।जानकारी के मुताबिक दो दिन पूर्व ग्राम पंचायत में किसी कार्यक्रम के दौरान 12 से अधिक लोगों ने जहरीली शराब का सेवन किया था जिसके बाद एक-एक कर लोगों की तबीयत बिगड़ने शुरू हो गई और एक के बाद एक सात लोगों की मृत्यु हो गई शुरुआत में ग्राम वासियों ने इसे साधारण मौत समझकर छह लोगों का अंतिम संस्कार कर दिया लेकिन आज जब पुलिस को जानकारी मिली तो मौके पर पहुंचकर अंतिम संस्कार से पहले उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि, अंतिम संस्कार से पहले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है हालांकि मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।साथ ही खाद्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंचकर खाने के सेंपल को भी जमाकर उसकी भी जांच कराया जा रहा है।गांव में हुई मौत का खुलासा जांच रिपोर्ट के आने के बाद ही हो पाएगा।वही ऐसा भी बताया जा रहा की एक ग्रामीण का इलाज सिम्स में चल रहा है।जहां इनको इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

Related Articles

Back to top button