बोल छत्तीसगढ़िया बोल प्रवक्ता चयन कार्यक्रम हुआ लॉन्च, एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और मुख्य चयनकर्ता संजीव शुक्ला ने की शुरूआत

बिलासपुर –बोल छत्तीसगढ़िया बोल प्रवक्ता चयन कार्यक्रम को लॉन्च करने एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्य चयनकर्ता संजीव शुक्ला शुक्रवार को बिलासपुर पहुंचे जहां उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का बखान किया।

इतना ही नहीं चुनावी मूड में आते हुए पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष में बैठी भाजपा द्वारा फैलाए जा रहे हैं झूठ को खत्म करने के लिए एनएसयूआई प्रवक्ताओं की फौज बना रही है।

यह प्रवक्ता छत्तीसगढ़ के सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और पूर्व सरकार के भ्रष्टाचार और नाकामियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करेगी।एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजीव शुक्ला ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जनता के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है।

किसानों के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना ग्रामीण भूमिहीन किसान मजदूर योजना समिति आत्मानंद स्कूल बनाकर प्रदेश सरकार अपने वादे को पूरा कर रही है।केंद्रीकृत बैंकों से किसानों द्वारा लिए गए कर्जे की माफी के सवाल पर एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजीव शुक्ला बचते नजर आए।

Related Articles

Back to top button