जेल अधिकारी बन जमानत के नाम पर धोखाधड़ी का फरार आरोपी हुआ गिरिफ्तार
बिलासपुर–बिलासपुर की तोरवा पुलिस ने धोखाधड़ी के फरार आरोपी को गिरिफ्तार करने सफलता पाई है।आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था।जहा तोरवा पुलिस ने उसे बुधवार को गिरिफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।
तोरवा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थीया प्रियंका सोनी पति दीपक सोनी 29 वर्ष साकिन देवरीखुर्द बरखदान थाना- तोरवा के द्वारा थाने में प्रथम सूचना पत्र दर्ज करायी कि आरोपी के द्वारा में शक्ति जेल में अधिकारी हूं कहकर इसके पति का जमानत कराने के नाम से 1,86,000 रु. धोखाधड़ी कर आरोपी फरार हो गया हैं, कि रिपोर्ट पर थाना तोरवा में अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण में फरार आरोपी के गिरफ्तारी का लगातार प्रयास किया गया, मामले की गंभीरता को देखते हुये।उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया बिलासपुर पारुल माथुर द्वारा आरोपियों को शिघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया, मामले में अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र कुमार जायसवाल व नगर पुलिस अधीक्षक पूजा कुमार (भा.पु.से) के मार्ग दर्शन में थाना तोरवा से विशेष टीम गठीत कर आरोपी की वर्तमान ठिकाना जांजगीर में पता कर घेराबंदी कर आरोपी योगेश खुंटे पिता करुराम खुटे उम्र 30 वर्ष सा. बिलारी, थाना- शिरीनारायण, जिला- जांजगीर-चांपा (छ.ग.)को पकड़ा गया जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर प्रस्तुत किया गया है
उक्त कार्यवाही में थाना तोरवा प्रभारी फैजुल होदा शाह, सउनि भरतलाल राठौर प्र.आर.- 616 अशोक कश्यप, आरक्षक- 562 मिथलेश सोनी, 192 धर्मेन्द्र साहू, 544 अनुप किण्डो, 657 उदय पाटले का विशेष सराहनीय योगदान रहा।