ब्रेकिंग…..बड़ा हादसा….बेमेतरा की बारूद फेक्ट्री में हुआ ब्लास्ट…..एक दर्जन से अधिक लोग घायल….घायलों को उपचार के लिए एम्स रायपुर ले जाया गया….

छत्तीसगढ़–बेमेतरा जिले के बोरसी में बारूद फैक्ट्री में जबरदस्त ब्लास्ट इस दुर्घटना में लगभग 10-12 लोगों के मारे जाने की सूचना है इसकी अभी तक किसी भी शासकीय अधिकारियों ने पुष्टि नहीं की है घायलों को एम्स हॉस्पिटल रायपुर भेजा जा रहा है ब्लास्ट होने का कारण अज्ञात है

अब तक घटनास्थल पर रेस्क्यू टीम नहीं पहुंची है फैक्ट्री के बाहर लोगों का हंगामा जारी है बताया जाता है की फैक्ट्री के प्रबंधन के भी कोई लोग अब तक घटनास्थल पर नहीं पहुंचे हैं फैक्ट्री का मालिक मध्य प्रदेश का निवासी बताया जाता है ब्लास्ट की आवाज 5 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी है घटना बेरला थाना क्षेत्र की बोरसी गांव की बताई जाती है

ब्लास्ट कैसे हुआ यह कहना भी जल्दी बाजी होगा सुबह 7:00 बजे के करीब हुआ है विस्फोट.. बताया जाता है कि ब्लास्ट में कई लोगों के दबे होने की अभी संभावना जताई गई है एंबुलेंस की टीम घटना स्थल पर पहुंच चुकी है बताया जाता है की फैक्ट्री के धमाके में लोगों में हड़कम्प मच गया हादसा सुबह 6:00 से 7:00 के बीच बताई जा रही है ब्लास्ट में घायल 6 लोगों को राजधानी रायपुर में भर्ती कराया गया है।मलबे में और भी लोगों के दबे होने की आशंका व्यक्त की गई है फैक्ट्री का मालिक मध्य प्रदेश का संजय चौधरी बताया जा रहा है इस फैक्ट्री में एक शिफ्ट में 100 से 125 लोग काम करते हैं इस ब्लास्ट में कितने लोग मारे गए हैं इस संबंध में जिला प्रशासन भी कुछ भी नहीं बता पा रहा है।बेमेतरा के बेरला स्थित बारूद फेक्ट्री में हुए ब्लास्ट की घटना के बाद रायपुर दुर्ग से दमकल वाहन और SDRF की रेस्क्यू टीम हुई रवाना।

रायपुर से 01 और दुर्ग से 02 दमकल की वाहन मौके के लिए हुए रवाना….रायपुर से SDRF की 20 सदस्यीय रेस्क्यू टीम हुई रवाना।

वही इस मामले में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और अरुण साव का बयान भी सामने आया है।जहा पर उन्होंने बताया की प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर कर राहत और बचाव कार्य में।जुट गए।इस क्षेत्र के कलेक्टर और एसपी मौके पर मौजूद है।घायलों को उपचार के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।इस घटना को दुखद बताया।यह एक बड़ी घटना है।शासन और प्रशासन लगा हुआ।

Related Articles

Back to top button