ब्रेकिंग न्यूज़-अवैध फटाका भंडारण पर पुलिस को बड़ी कार्यवाही,भारी मात्रा में फटाका जप्त
जिला प्रशासन की टीम ने फटाका के अवैध कारोबार पर कार्यवाही करते हुए जांजगीर नैला के तीन व्यापारियो बंसल ट्रेडर्स,नैला के पवन इलेक्ट्रीक्स और डब्बू अग्रवाल के दुकान और निवास में छापामार कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में फटाका बरामद किया।
बरामद फटाको में चायनिज फटाका भी शामिल थे।एसडीएम,तहसीलदार और पुलिस अधिकारी द्वार की छापामार कार्यवाही से फटाका के अवैध कारोबारियो में हडकंप मच गया है।