बिजली के टूटे तार मार्ग हुआ अवरुद्ध…. राहगीरों की जान जोखिम में…..सड़क पर रुकी गाड़िया….

बिलासपुर–बिजली विभाग की लापरवाही एक बार फिर लोगों की जान पर भारी पड़ती दिखी। पुराना बस स्टैंड के पास अचानक एक केबल का तार टूटकर सीधे सड़क पर गिर गया, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। वहीं इस केबल तार के नीचे आने से अग्रसेन चौक से पुराने बस स्टैंड की तरफ आने जाने वाली सड़क पूरी तरह अवरुद्ध हो गई।विद्युत करंट से भरा तार सड़क पर गिरा रहा और विभाग का कोई जिम्मेदार कर्मचारी मौके पर नजर नहीं आया।केबल तार कैसे नीचे गिरा इसकी जानकारी नहीं हो पाई।

रोजमर्रा की आवाजाही वाली इस सड़क पर लोग अपनी जान बचाते हुए किनारे-किनारे से गुजरते दिखे। बस कंडक्टर खुद उतरकर आने जाने वाले लोगों को साइड करने की कोशिश करता नजर आया।वही कई वाहन चालक वापस पीछे मुड़कर अपने गंतव्य तक जाने के लिए रास्ता अख्तियार किए।जो कि बिजली विभाग की लापरवाही का सबसे बड़ा सबूत है। वहीं बाइक सवार भी डर-डरकर रास्ता पार करते नजर आए।

स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग को कई बार जर्जर तारों की शिकायत की गई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। यदि समय रहते मरम्मत की जाती, तो यह हादसा टल सकता था। सवाल यह है कि आखिर बिजली विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार क्यों कर रहा है?

Related Articles

Back to top button