
बस यात्रा के दौरान 90 लाख की उठाईगिरी, सराफा व्यापारी बना शिकार, जांच में जुटी पुलिस….
बिलासपुर–त्योहारी सीजन के बीच एक बड़ी वारदात सामने आई है। रायपुर निवासी सराफा व्यापारी किशोर कुमार रावल से लगभग 90 लाख रुपए मूल्य के जेवरात चोरी हो गए। यह घटना अंबिकापुर से रायपुर लौटते वक्त बस यात्रा के दौरान हुई। व्यापारी ने मामले की शिकायत रतनपुर थाने में दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, प्रार्थी किशोर रावल सराफा कारोबार से जुड़े हुए हैं और दिवाली के अवसर पर व्यापारिक लेन-देन हेतु अंबिकापुर गए थे। वहां से वापस रायपुर लौटते समय वह एक निजी बस में सवार थे। बस में सफर के दौरान व्यापारी ने अपने साथ रखा ज्वेलरी से भरा बैग सीट के पास रखा था और थोड़ी ही देर में नींद में चले गए। इसी दौरान अंबिकापुर से ही उनके पीछे बस में चढ़े 3-4 संदिग्ध युवकों ने योजना बनाकर इस वारदात को अंजाम दिया।
सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि आरोपियों ने व्यापारी के सो जाने का फायदा उठाकर बैग को अपने कब्जे में लिया और रास्ते में रतनपुर स्टॉपेज पर उतर गए। जब बस रायपुर पहुंची तो व्यापारी ने बैग गायब देखा, जिसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी।
डीएसपी नुपुर उपाध्याय ने बताया कि मामले में प्रार्थी की शिकायत पर धारा 303(2), 3, 5 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। चोरी हुए जेवरों की अनुमानित कीमत करीब 90 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों का संकलन शुरू कर दिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष टीम गठित की है, जो आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बहुत जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा।
त्योहारी सीजन में इतनी बड़ी वारदात होने से व्यापारिक जगत में हड़कंप मच गया है। सराफा व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यात्रा के दौरान सतर्क रहें और बहुमूल्य सामान की सुरक्षा को लेकर विशेष सावधानी बरतें।