मोटर साईकल में अवैध शराब परिवहन करने वाला कोचिया पकड़ाया.. 33 पाव देशी शराब जप्त.. बड़े व्यापारियों की निरंतरता अभी भी जारी..

लॉकडाउन के पहले और लॉकडाउन के दौरान और उसके बाद भी बिलासपुर शहर में लगातार नशे के व्यापारियों का प्रभाव बढ़ता जा रहा है.. जिंदगियों को बर्बाद करती नशे और उसके व्यापारियों की खबर को लेकर पहले भी daauji.com ने प्रमुखता से खबर लगाई थी.. वही अब नशे के व्यापारियों के खिलाफ हमारी खबर का असर होता दिखाई दे रहा है.. सरकंडा पुलिस दिनांक 28.09.2020 दौरान टाउन पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिली कि.. एक व्यक्ति मोपका की ओर मोटर सायकल क्रमांक CG 10 EN 8520 मे अवैध रूप से थैला में शराब रखकर सीपत रोड होते हुए मगरपारा बिलासपुर की ओर जाने वाला है.. सूचना पर सरकंडा पुलिस बसंत विहार चौक के पास नाकाबंदी कर मोपका की ओर से आ रहे मोटर सायकल क्रमांक सीजी 10 इएन 8520 को रोककर पुछताछ किया जो अपना नाम प्रमोद ध्रुव बताया उसके कब्जे में रखे काई रंग के थैले की तलासी लेने पर थैले के अंदर 26 पाव देशी मसाला मदिरा एवं 07 पाव देशी प्लेन मदिरा मिला.. आरोपी प्रमोद कुमार ध्रुव पिता स्व. महेत्तर ध्रुव उम्र 52 साल सा0 मरार गली मगरपारा बिलासपुर के कब्जे से 26 पाव देशी मसाला मदिरा प्रत्येक पाव 180 एमएल किमती 90 रूपये एवं 07 पाव देशी मदिरा प्रत्येक पाव 180 एमएल किमती 80 रूपये कुल मदिरा 5 लीटर 940 मि.ली. जुमला किमती 2900 रूपये को तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल हिरो स्पलेडर क्रमांक CG 10 EN 8520 को जप्त किया गया है.. आरोपी का उक्त कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध पाये जाने से मौके पर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है..

Related Articles

Back to top button