एसीबी में आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त सीएल जायसवाल पर दर्ज हुआ मामला

बिलासपुर-आदिम जाति विभाग के छात्रों के लिए आने वाले पैसे को दबाकर अपनी काली कमाई का साम्राज्य खड़ा करने वाले भ्रष्ट अफसर के यहाँ एंटी करप्शन ब्यूरो ने अपना शिकंजा कसते हुए कार्रवाई को तेज कर एफआईआर दर्ज कर लिया है।

बीते दिन बिलासपुर के पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी के बाद दूसरे दिन लगातार कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो ने आदिम जाति कल्याण विभाग बिलासपुर में सहायक आयुक्त के पद पर पदस्थ सीएल जयसवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 13(1) बी और 13(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया है।सीएल जायसवाल का नाम पहले भी भ्रष्ट अफसरों की लिस्ट में आ चुका है रामानुजगंज में पदस्थापना के दौरान जायसवाल के खिलाफ 8 शिक्षाकर्मियों की फर्जी तरीके से भर्ती करने की शिकायत हुई थी इस मामले की जांच के बाद एसीबी ने जायसवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज हुआ था।

जिसके बाद बिलासपुर में नियुक्ति होने के बाद एक बार फिर जयसवाल पर पदस्थापना के दौरान मनमानी कमाई और आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज हुआ है।जायसवाल ने कोरबा जिले के गुरसिया गांव में 23 प्लॉट खरीदे साथ से बिलासपुर में खुद और पत्नी के नाम पर कई जगह जमीन खरीदी बिलासपुर के सोनगंगा कॉलोनी में पिता के नाम पर 3000 वर्ग फीट जमीन पर दो मंजिला बांग्ला होने की भी जानकारी दी गई थी। इसके अलावा शहर से लगे ग्राम नगोई में 5 एकड़ का फॉर्म हाउस और पत्नी के नाम पर 8 प्लॉट शामिल है।

Related Articles

Back to top button