मल्टीप्लेक्स में कैट फाइट…. स्टाफ की लड़कियों में जमकर मारपीट, दर्शक देखते रह गए तमाशा, वीडियो हुआ वायरल….

जांजगीर-चांपा–छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के मुकुंद मल्टीप्लेक्स में जहां दर्शक फिल्मी ड्रामा का आनंद लेने पहुंचे थे, वहीं वास्तविक जिंदगी का हंगामा उनके सामने शुरू हो गया। टिकट काउंटर के पास काम करने वाली स्टाफ की लड़कियों के बीच पुरानी रंजिश इतनी बढ़ गई कि मामूली तकरार मारपीट में बदल गई। बाल पकड़कर घसीटना, जमीन पर पटककर लात-घूंसे बरसाना…दर्शक सन्न रह गए।

बताया जा रहा है कि 5 दिसंबर करीब 3 बजे शुरू हुई कहासुनी के बाद एक पक्ष की युवतियों ने अपने परिजनों और परिचितों को बुला लिया। उनके पहुंचते ही हमला और उग्र हो गया। मारपीट झेल रहीं 23 वर्षीय कविता यादव और उनकी बहन प्रिया यादव काफी देर तक चीखती-चिल्लाती रहीं, मगर भीड़ में खड़े कई लोग सिर्फ वीडियो बनाते रहे। सोशल मीडिया पर यही वीडियो तेजी से वायरल हो गया है।

स्थिति ज्यादा बिगड़ने पर थिएटर स्टाफ और कुछ ग्राहकों ने बीच-बचाव किया। सूचना मिलते ही चांपा पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले जाकर पूछताछ की।

पीड़ित बहनों ने आरोप लगाया है कि स्टाफ अंजली बरेठ और गिरजा बरेठ ने परिवार व बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर उन पर हमला किया। पुलिस ने मेडिकल कराते हुए एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मल्टीप्लेक्स में हुआ यह ड्रामा अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है।

Related Articles

Back to top button