मवेशी तस्कर चढ़े पुलिस की हत्थे,अपचारी बालक सहित चार लोगो को पुलिस ने किया ग्रिफ्तार

बिलासपुर-पशु तस्करी मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी।ये सभी मवेशी बूचड़खाने ले जाने की तैयारी में थे।जिसमे सकरी पुलिस ने एक अपचारी बालक सहित चार लोगों को ग्रिफ्तार कर उनके पास बड़ी संख्या में मवेशी भी बरामद किया गया है।और सभी मवेशियों को लाखासार गौशाला में सुरक्षित रखवा दिया गया है।

सकरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 27-02-2022 को सकरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम कोडापुरी में मनियारी नदी के किनारे कृषि पशु भैंस एवं भैंसों को बूचड़खाने ले जाकर बिक्री करने अवैध परिवहन कर पैदल हांकते ले जाया जा रहा है।

कि सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया बिलासपुर पारूल माथुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन मंजु लता बाज के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक फैजुल होदा शाह के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित कर सूचना तस्दीकी एवं कार्यवाही हेतु मौका पहुंचे। जहां पर आरोपियों द्वारा उक्त पशुओं को बाजार में बिक्री करने हांककर ले जाना पाया गया।जिस संबंध में रसीद हेतु पूछताछ पर कोई रसीद नहीं होना बताए, गोल मटोल जवाब दिए , इनके द्वारा हांककर ले जा रहे उक्त कृषक पशुओं को बिना भोजन, पानी, चिकित्सा व्यवस्था के ले जाने तथा कृशिधन पशुओं को किसी बूचड़खाने ले जाने पर आरोपी 01. साधेलाल टंडन पिता गेन्दूराम टंडन उम्र 37 साल
02. प्रमोद लहरें पिता मोहन लहरें उम्र 26 साल
03 रामेश्वर टंडन पिता लीलाराम टंडन उम्र 29 साल,04 कलेश टंडन पिता लीलाराम टंडन उम्र 19 साल एवं अपचारी बालक सभी निवासी ग्राम केसरवाडीह, मौहाभाठा थाना जरहागांव जिला मुंगेली छत्तीसगढ़ के है।और इनके पास 24 नग भैंस, जिनकी बाजार कीमत लगभग 14 लाख रुपये बताई जा रही है।आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया। मामला अजमानती होने से आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

*सराहनीय* *भूमिका* उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक फैजुल होदा शाह, स.उ.नि. जेपी निषाद प्रधान आरक्षक राजेश्वर क्षत्री, संगीता नेताम, आरक्षक जय साहू, मिथिलेश सोनी, अभिजीत डाहिरे, संजय बंजारे का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button