बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवा का जखीरा पकडाया,दो अपचारी बालक गिरफ्तार
बिलासपुर-न्यायधानी में नशे के कारोबारियों पर पुलिस ने नकेल कसते हुए थाना सिविल लाइन पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की जिसमे लाखो रुपये की नशीली दवाओं का जखीरा पकड़ने में सफलता पाई।
वही इस कारोबार को अंजाम देने वाले दो अपचारी बालक को ग्रिफ्तार कर हिरासत में लिया गया।सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा नशे के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन के निर्देश पर थाना प्रभारी सिविल लाइन के मार्गदर्शन में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था जो कि कल दिनांक 13/11/21 को सुबह मुखबिर से सूचना मिली की दो व्यक्ति मोटर सायकल पल्सर से प्रतिबंधित नशीली दवाई लेकर बिक्री के लिए जा रहे हैं।की सूचना पर थाना सिविल लाइन टीम द्वारा सुबह चंद्रिका होटल के पीछे बाइक सवार दो नाबालिग को रोका गया जिसके पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाई मिली।लगभग दस हजार चार सौ नाईट्रेसन टेबलेट जिसकी कीमत लाखो रुपये तथा एक पल्सर मोटरसाइकिल जप्त करते हुए मौके पर कार्यवाही कर थाना सिविल लाइन लाकर बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाइन सनीप रात्रे उप निरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव आरक्षक सरफराज खान धीरेंद्र तोमर मनोज बघेल राजेश नारंग देवेंद्र दुबे अविनाश पांडे का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।