
सीबीएससी 10 वीं और 12 वीं के नतीजे जारी……आधारशिला सैनिक स्कूल के छात्रों का शानदार प्रदर्शन…..
बिलासपुर–केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई ) ने 13 मई को 10 वीं और 12 वीं का रिजल्ट जारी किया । आधारशिला सैनिक स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने पिछले प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए इस बार भी शानदार प्रदर्शन किया है । दसवीं कक्षा के छात्रों में हर्षिता पांडेय ने 97%,तान्या देहरिया 96.2% , तृप्तिका 94%,अंशी पाठक 93.4%, ईशा खंडेकर 92.2%, अदिति शर्मा 92% ,अनमोल सिंह 91% , अथर्व मिश्रा 90%, चिन्मय पटेल 90% , दीपाली पाण्डेय 89.4 % अंक हासिल किए हैं ।ये बच्चे अपने रिजल्ट को लेकर बेहद उत्साहित दिखें । उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत और लगन के बलबूते बड़े से बड़ा लक्ष्य पाया जा सकता है लेकिन एक सही मार्गदर्शन के बिना यह सम्भव नही है। इसलिए विद्यार्थियों ने अपनी इस सफलता के लिए अपने गुरुओं और परिवारजनों को भी धन्यवाद दिया ।
12 वीं कक्षा में मीनाक्षी धीवर ने 94% अंक पाकर पहला स्थान , अथर्व बहर 93% दूसरा स्थान तथा छवि अग्रवाल 91.4% ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है । जिसमें गणित वर्ग में अथर्व बहर ने 93% , आर्यन साहू 78%,शब्द भारद्वाज 77% ,कान्हे गढ़ेवालिया 75.4%,सार्थक कश्यप 73.6%,बायो वर्ग में शुभ्रा देवांगन 81.2% ,आदित्य जगत 80.6%, विश्वजीत श्रीवास 80.2%,कनिष्क खांडे 62.2% ,सुमन साहू 68. 4%, वाणिज्य वर्ग में छवि अग्रवाल 91.4% , रुद्र देंगोरिया 85% जया सिंह 82%,अवनीश गुप्ता 81.4 %, हिमेश कश्यप 60% तथा कला वर्ग में मीनाक्षी धीवर 94% , रिमझिम खंडेकर84% , तहज़ीब परवीन76.2%,अरुन्धती शर्मा 70.2 %, भारती कैवर्त ने 70.2% अंक प्राप्त किया है ।
गणित वर्ग के छात्र अथर्व बहर आगे चलकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं । अभी हाल ही में उन्होंने जेईई की मुख्य परीक्षा में 98.16 प्रतिशत अंक हासिल करके अपनी सीट सुनिश्चित की है । बायो वर्ग के विद्यार्थी शुभ्रा ,आदित्य और विश्वजीत डॉक्टर बनकर जन सेवा करना चाहते हैं ।छवि , रुद्र , जया और अवनीश सी ए बनाना चाहते हैं जबकि मीनाक्षी धीवर आई पी एस ऑफिसर बनकर देश सेवा करना चाहती हैं ।
छात्रों के बेहतरीन प्रदर्शन पर पूरा आधारशिला परिवार हर्षित था । सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
विद्यालय के चेयरमैन डॉ. अजय श्रीवास्तव ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह रिजल्ट केवल कुछ अंक मात्र नही बल्कि छात्रों की मेहनत का परिणाम है । विद्यालय के डायरेक्टर एस के जनास्वामी ने छात्रों की सफलता पर उन्हें बधाई दी और कहा कि विद्यार्थियों की निरंतर मेहनत एक दिन उन्हें उनके लक्ष्य तक अवश्य पहुँचाएगी । विद्यालय की प्रिंसिपल जीआर मधुलिका ने छात्रों के साथ – साथ उनके परिवार जनों को बधाई देते हुए कहा कि सफलता है यह पहली सीढ़ी इन बच्चों को उनकी मंजिल तक पहुँचाएगी । इन्हें अपनी मेहनत और लगन को बरकरार रखते हुए एकाग्र होकर आगे बढ़ना होगा ।