महामाया मंदिर में लगा सीसीटीवी कैमरा,प्रशस्ति पत्र देकर दानदाताओं का किया गया सम्मान

टेकचंद कारड़ा की रिपोर्ट

तखतपुर-महामाया मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए तथा कैमरा, मशीन और टीवी देने वाले दान दाताओं को समिति की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

गत दिवस हुई चोरी की घटना से सबक लेते हुए नगर के महामाया मंदिर में दान दाताओं के सहयोग से सीसीटीवी लगाए गए इस अवसर पर विधिवत पूजा अर्चना कर कैमरे को चालू कराया गया। संबोधित करते हुए अध्यक्ष जितेंद्र पाण्डेय ने समिति के द्वारा मंदिर विकास के लिए कराए जा रहे कार्यो तथा आगामी नवरात्रि को लेकर की गई तैयारी पर जानकारी दी गई।

अधिवक्ता अशोक ठाकुर ने कहा कि हम सभी को अपने धर्म और उसके कार्यो के लिए संगठित होकर काम करना है और एक दूसरे के जरूरत के समय सहयोग देने की भी अपील उन्होंने किया। ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष घनश्याम शिवहरे ने कहा कि हमारी सनातन संस्कृति को आने वाली पीढी को अवगत कराना है और यह सब एक साथ मिलजुलकर ही कर सकते है आने वाले समय में हमारी पीढी को आयोजनों के माध्यम से ही अपनी परंपरा और संस्कृति की जानकारी मिलेगी। कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र शुक्ला एवं आभार प्रदर्शन दिलीप तोलानी ने किया। इस अवसर धनंजय सिंह क्षत्री, अनिल सिंह ठाकुर, बाल सिंह ठाकुर, टेकचंद कारडा, विक्रम सिंह ठाकुर, किशन सचदेव, विवेक पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय, देव सिंह ठाकुर, अरूण तोमर, बंटी बैस, रजनीश जायसवाल, बिहारी देवांगन, तिलक देवांगन, कोमल सिंह ठाकुर, ज्ञानू देवांगन, प्रदीप पाण्डेय, गजेंद्र गुप्ता, अश्वनी देवांगन, आकाश ठाकुर, बृजपाल सिंह हूरा, सोनू क्षत्री, अजय देवांगन, जय दुबे, बोनू ठाकुर, प्रमोद ठाकुर, सुजल मिरी, पप्पू जायसवाल, प्रकाश दुबे, राजू ठाकुर, चंद्रप्रकाश देवांगन, सुनील जांगडे, सत्येंद्र दुबे, शंकर अग्रवाल, निरंजन सिंह क्षत्री, हरविंदर हूरा, कैलाश देवांगन, नैन लाल साहू, कान्हा पाठक, परमेश्वर ठाकुर, निलेश धनकर, विवेक बाजपेयी, आयुष सिंह ठाकुर, राहुल तिवारी, तन्नू कुकरेजा, दुर्गा ठाकुर, अजय सोनकर सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button