दुकान के बाहर खड़ी एक्टिवा गाड़ी से ढाई लाख की उठाईगिरी…..घटना का आया सीसीटीवी वीडियो…..पुलिस जुटी जांच में….मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का

बिलासपुर– जिले की थोक मंडी व्यापार विहार में गुरुवार को आलू प्याज के थोक व्यापारी के साथ ढाई लाख रुपए की उठाई गिरी हुई है। घटना सुबह 10:30 बजे की है। महामाया प्याज भंडार का संचालक नारायण दास उर्फ निक्कू व्यापार विहार के श्री गणेश ट्रेडिंग कंपनी आलू प्याज का रेट पूछने गया हुआ था। उसने अपनी एक्टिवा वहान में ढाई लाख रुपए से भरा बैग लटका कर दुकान के भीतर गया,और जब तक वह वापस आता उसके पहले किसी ने अज्ञात युवक ने गाड़ी में पैसे से रखे बैग को उठाकर निकल गया।

घटना के अनुसार, पीड़ित आलू प्याज के भाव पूछ ही रहा था। तभी अचानक एक युवक वहां पहुंचा और एक्टिवा गाड़ी में लटका बैक को लेकर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही तारबाहर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस में घटना का सीसीटीवी फुटेज जप्त कर लिया है। मामले में जांच की जा रही है।

व्यापारी संघ ने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग

इस घटना के बाद व्यापारियों में डर और असुरक्षा का माहौल है। व्यापारियों ने पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। व्यापारी संघ ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है और जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग की है।

व्यापारियों की सुरक्षा पर मंडराने लगा खतरा

सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी किस तरह बड़ी ही चालाकी से व्यापारी के स्कूटी में रखे बैग को उठाकर भाग निकले। इस घटना ने व्यापारियों में चिंता की लहर दौड़ा दी है, क्योंकि दिनदहाड़े इस प्रकार की उठाईगिरी से सभी व्यापारियों की सुरक्षा पर खतरा मंडराने लगा है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप ने बताया कि व्यापार विहार में आलू प्याज व्यापारी के यहां उठाई गिरी हुई है जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है,सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। साथ ही आसपास के क्षेत्र में नाकाबंदी कर जांच किया जा रहा है। जांच के बाद होगा खुलासा।

Related Articles

Back to top button