छत्तीसगढ़ गौरव दिवस की धूम,ननि ने आयोजित किए विविध कार्यक्रम स्व.लखीराम आडिटोरियम में लगाई गई प्रदर्शनी,महापौर,विधायक हुए शामिल,गोठानों और जोन स्तर में भी मनाया गया छत्तीसगढ़ गौरव दिवस

बिलासपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार के चार साल पूर्ण होने पर छ.ग.शासन द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के अवसर पर नगर पालिक निगम द्वारा पूरे शहर में विविध आयोजन किए गए। स्व.लखीराम आडिटोरियम में छत्तीसगढ़ सरकार के चार वर्ष की उपलब्धियों और विकास कार्यों को बैनर-पोस्टर के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। जिसका अवलोकन महापौर रामशरण यादव,विधायक शैलेष पाण्डेय सभापति श्री शेख नजीरूद्दीन,स्मार्ट सिटी के एमडी कुणाल दुदावत,निगम कमिश्नर वासु जैन और एमआईसी सदस्य तथा पार्षदों ने अवलोकन किया।

छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के अवसर पर नगर पालिक निगम द्वारा शहर के चारों गोठान मोपका,सकरी,सिरगिट्टी और तिफरा में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गोठानों में स्व सहायता समूहों को कंबल का वितरण किया गया।

स्वच्छता दीदियों का मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से स्वास्थ्य की जांच की गई और छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। इसके अलावा छठ घाट में स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें आयुक्त वासु जैन अपर आयुक्त श्री राकेश जयसवाल जोन कमिश्नर प्रवीण शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी अनुपम तिवारी एवं राजीव मितान क्लब के सदस्यों ने अपनी सहभागिता दी।

डीपी कॉलेज सभा गृह में ननि द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें राजीव मितान क्लब के सदस्य , वार्ड पार्षद स्वर्णा शुक्ला, प्रियंका यादव ,कॉलेज के एनसीसी एनएसएस के छात्र छात्राएं शामिल हुए । कार्यक्रम में “प्रगतिशील गौरवशाली छत्तीसगढ ” विषय पर निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित किया गया एवम योजनाओं की जानकारी दी गई। ननि द्वारा सभी जोन क्षेत्र में भी कार्यक्रम आयोजित कर छत्तीसगढ़ शासन की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा कर प्रचार-प्रसार किया गया।

गोठान एवं जोन स्तर पर आयोजित कार्यक्रम मे महापौर श्री रामशरण यादव, सभापति शेख नजीरूद्दीन,सकरी गोठान में आशीष सिंह,
एमआईसी सदस्य अजय यादव, मनीष गढ़ेवाल, बजरंग बंजारे,सीताराम जायसवाल,पार्षद भरत कश्यप,अब्दुल इब्राहिम, सांई भास्कर, रामप्रकाश साहू,रामा बघेल समेत अन्य जनप्रतिधि उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button