परिवर्तन एक आशा की किरण की ऑनलाइन डांस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों के बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा….

बिलासपुर –परिवर्तन एक आशा की किरण की संस्थापिकाएं किरण पाठक और प्रीति ठक्कर द्वारा आयोजित ऑनलाइन डांस प्रतियोगिता में उड़ीसा, महाराष्ट्र, झारखंड, छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न राज्यों के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों को घर बैठे अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करना था, ऑनलाइन मंच के माध्यम से बच्चों ने अपनी नृत्य कौशल का प्रदर्शन किया और जजों को प्रभावित किया। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया और उनकी प्रतिभा की सराहना की गई।

विजेताओं के नाम….
प्रथम स्थान: रुही गुप्ता, छत्तीसगढ़ और अमीषा अग्रवाल, बिलासपुर
द्वितीय स्थान: सुप्रिया जैन, भिलाई और आराध्या केशरवानी, बिलासपुर
तृतीय स्थान: जिया दावड़ा, महाराष्ट्र और पूर्वी मिरानी, उड़ीसा
चतुर्थ स्थान: भव्या सिंग, छत्तीसगढ़ और सार्थक एस. डागा, जलगांव

इस प्रतियोगिता के आयोजन से बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने और आत्मविश्वास बढ़ाने का अवसर मिला। आयोजक किरण पाठक और प्रीति ठक्कर द्वारा समय-समय पर इस प्रकार की प्रतियोगिताएं रखकर बच्चों और महिलाओं के भीतर छुपी हुई प्रतिभा को सामने लाने का अवसर प्रदान किया जाता है। जिससे वे अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर सकें और समाज में अपनी पहचान बना सकें। इस सफल आयोजन के लिए वसुधा शर्मा, बीना ठक्कर का विशेष सहयोग मिला जिनकी मेहनत और प्रयासों से यह प्रतियोगिता संभव हो पाई।

Related Articles

Back to top button