कांग्रेस के संचार विभाग में बदलाव,पांच विधायकों को दी गई जिम्मेदारी

रायपुर-छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने मिशन 2023 के लिए अभी से ही तैयारी में जुट गयी है। सरकार की आवाज को बुलंद करने के लिए कांग्रेस ने संचार विभाग में बदलाव किया है। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने 5 विधायकों को कांग्रेस पार्टी का नया प्रवक्ता बनाया है। मीडिया विभाग के चेयरमैन शैलेश नितिन त्रिवेदी ने ये जानकारी दी है।

उन्होंने कहा है कि संचार विभाग में नयी जिम्मेदारी दिये जाने से भाजपा के खिलाफ आक्रमण में हमें धार मिलेगी।दरअसल छग कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला अब पार्टी के मुख्य प्रवक्ता होंगे।

संचार विभाग के सदस्य आरपी सिंह को अब एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के मीडिया व सोशल मीडिया प्रभारी बनाये गये हैं।

सुशील आनंद शुक्ला अब कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता के साथ-साथ प्रवक्ताओं का कार्डिनेशन भी देखेंगे। वहीं 5 विधायकों को पार्टी का प्रवक्ता बनाया गया है।

उनमें भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव, कसडोल से विधायक व संसदीय सचिव शकुंतला साहू, विधायक व संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर, चन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव औरविधायक कुंवर निषाद शामिल है।

Related Articles

Back to top button