छत्तीसगढ़ अजब है सबसे गजब है.. देख कर हसीं नहीं रोक पाएंगे आप.. लेकिन गंभीर चेतावनी भी है..

भारत में एक्सीडेंट में मरने वालों की संख्या शायद दूसरे बीमारियों में मरने वाले संख्याओं में सबसे ज्यादा आती है छत्तीसगढ़ एक ऐसा प्रदेश है जहां अगर राजधानी को छोड़ दें तो दूसरे अन्य जगहों पर यातायात के नियमों का कम ही पालन किया जाता है ऐसी तस्वीरें देखने को मिलती है जहां लोग जान जोखिम में डालकर या तो जल्दी जाने की जुगत में रहते हैं या तो सामान इतना रख लेते हैं कि चालक के खुद के बैठने की जगह नहीं हो पाती.. ऐसे ही एक तस्वीर बिलासपुर शहर में देखने को मिली जहां एक मोटी मोटरसाइकिल सवार भारी भरकम लगेज को लेकर जा रहा था मोटरसाइकिल में बैठने की जगह नहीं थी लेकिन उसका साथी उस सामान के ऊपर बैठा दिखा..

ये तस्वीर अभी शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए कई चैराहो को पार करते हुए ये मोटरसाइकिल सवार युवक अपनी गाड़ी में लगेज भरकर उसमे बैठ कर अपने गंतव्य स्थान तक जा रहा है.. लेकिन यातायात पुलिस विभाग का कोई भी सिपाही इनको नही देखा और बाकायदा ट्रैफिक सिगनल में रुक कर लोगो को अपने ओरर देखने के लिए आकर्षित कर रहे थे.. तस्वीर भले ही मजेदार हो मगर यह चेतावनी भी देती है कि.. अगर किसी भी प्रकार की आपाधापी होती तो चालक लगेज के ऊपर बैठा उसका साथी किसी ना किसी हादसे का शिकार हो जाते.. और इसी से बिलासपुर यातायात पुलिस की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है..

Related Articles

Back to top button