छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन की ग्राहक जागरूकता अभियान……सोना खुद ही है ब्रांड….. किसी और नाम का मोहताज नहीं….

बिलासपुर– छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन ने उपभोक्ताओं के हित में एक व्यापक ग्राहक जागरूकता अभियान की शुरुआत की है। त्योहारी सीजन के आगाज के साथ ही प्रदेशभर में नवरात्रि, दशहरा और दीपावली जैसे बड़े पर्वों पर सोने-चांदी की खरीदारी परंपरा का हिस्सा होती है। महिलाएं और परिवार इस शुभ अवसर पर सोने के जेवर खरीदना आवश्यक मानते हैं। लेकिन इसी परंपरा और विश्वास का फायदा उठाकर कई कंपनियां उपभोक्ताओं को गुमराह करने का काम कर रही हैं।

एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी ने बताया कि इन दिनों बड़े-बड़े बैनर, पोस्टर और टीवी चैनलों पर चल रहे विज्ञापन उपभोक्ताओं को झूठे और भ्रामक वादों से आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं। कई कंपनियां यह दावा करती हैं कि वे सोना कम दाम में बेच रही हैं, मेकिंग चार्ज फ्री कर रही हैं या फिर अलग-अलग ऑफर देकर ग्राहकों को अपने शोरूम तक खींच रही हैं।

ऑफर जूता चप्पल या कपड़ो की बिक्री में हो सकता है सोने-चाँदी में ऑफर सिर्फ और सिर्फ भ्रामक और प्रलोभन करना होता है।

उन्होंने कहा कि इस तरह की कंपनियों का असली मकसद सिर्फ ग्राहकों को भ्रमित कर अपने शोरूम तक बुलाना है। इन प्रलोभनों का सबसे बड़ा असर छोटे और पारंपरिक सर्राफा दुकानदारों पर पड़ रहा है, जो पीढ़ियों से ग्राहकों का विश्वास अर्जित करते आ रहे हैं।

एसोसिएशन ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे सोने की खरीदारी करते समय हमेशा सतर्क रहें। सरकार द्वारा बनाए गए नियमों के अनुसार सोने पर हॉलमार्क और होलोग्राम की जांच अवश्य करें, क्योंकि यही सोने की शुद्धता और प्रमाणिकता का असली प्रमाण है।
कमल सोनी ने कहा, मेरी पूरे छत्तीसगढ़ के उपभोक्ताओं से अपील है कि किसी भी झूठे विज्ञापन, ऑफर या प्रलोभन पर ध्यान न दें। सोना आप कहीं से भी खरीदें, लेकिन केवल अपने विश्वसनीय और पुराने दुकानदार से ही खरीदें। सोना कभी भी ब्रांडेड नामों के भरोसे मत खरीदिए। असली सुरक्षा और भरोसा सिर्फ हॉलमार्क और आपके विश्वसनीय दुकानदार ही दे सकते हैं।त्योहारी सीजन के इस मौके पर छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन की यह पहल उपभोक्ताओं को जागरूक करने और उन्हें आर्थिक नुकसान से बचाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है।

Related Articles

Back to top button