छत्तीसगढ़ योग आयोग ने सामूहिक सेतु बंद आसन में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड में रिकॉर्ड बनाकर छत्तीसगढ़ का बढ़ाया मान

छत्तीसगढ़–छत्तीसगढ़ के नाम एक और कीर्तिमान
छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा लोगों को योग के महत्व के प्रति जागरूक करने और स्वस्थ जीवन शैली के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से रविवार को रायपुर के सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में लगभग 1100 से अधिक योग साधकों द्वारा सेतुबंद आसन का सामूहिक योग प्रदर्शन कर गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया।

गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के एशिया हेड मनीष विश्वनोई ने विश्व रिकार्ड की घोषणा करने के साथ छत्तीसगढ़ योग आयोग को प्रोविज़नल सर्टिफिकेट सौंपा।छत्तीसगढ़ योग आयोग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सभी वर्गों के लोग लोग उपस्थित रहे।तिरंगा के तीन रंगों के लेयर में श्रंखला बनाई गई ।

आयोजन में प्रमुख रूप से संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ,विधायक कुलदीप जुनेजा, किरणमयी नायक ,अध्यक्ष राज्य महिला आयोग चित्ररेखा साहू ,उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, योग आयोग अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ,व छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह ठाकुर,एंव राजेश नारा गणेश योगी सचिव एम एल पाण्ङेय एवं हजारो योग साधक के साथ सभी अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button