छत्तीसगढ उच्च न्यायालय बिलासपुर के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने सभी अनुभाग प्रमुखों को उनके अनुभाग की साफ-सफाई पर और अधिक ध्यान देने के निर्देश दिये

बिलासपुर–छत्तीसगढ उच्च न्यायालय बिलासपुर के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने दिनांक 22.12.2023 को छत्तीसगढ़ के रायपुर एवं दूरस्थ चार जिलों कोण्डागांव, केशकाल, कांकेर और बालोद का औचक निरीक्षण करने के बाद दिनांक 23.12.2023 को उच्च न्यायालय, बिलासपुर के समस्त अनुभागों (सेक्शस), छत्तीसगढ़ राज्य न्यायिक अकादमी एवं ए.डी.आर. बिल्डिंग का औचक निरीक्षण किया। न्यायिक अकादमी के स्वच्छ एवं अनुकूल वातावरण की उन्होंने प्रशंसा की तथा ए.डी.आर. बिल्डिंग की साफ-सफाई पर संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य न्यायाधिपति रमेश सिन्हा ने सभी अनुभाग प्रमुखों को उनके अनुभाग की साफ-सफाई पर और अधिक ध्यान देने के निर्देश दिये। साथ ही उपस्थित Additional Registrar (Admn.) एवं P.W.D. के अधिकारियों को साफ सफाई एवं रख-रखाव पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया एवं विभिन्न शाखाओं में पायी गई कमियों को दूर करने हेतु रजिस्ट्रार जनरल को निर्देशित किये। साथ ही रजिस्ट्री के विभिन्न अनुभागों के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गणों को समय पर उपस्थित होकर समयबद्ध तरीके से कार्य करने व अनुशासन के साथ कार्यों को पूरा किए जाने हेतु निर्देश दिये।यह उल्लेखनीय है कि मात्र 8 माह के संक्षिप्त कार्यकाल में मुख्य न्यायाधिपति रमेश सिन्हा ने छत्तीसगढ़ के समस्त जिला न्यायालयों का निरीक्षण किया है। जिससे प्रत्येक जिले की अधोसंरचना में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।इस अवसर पर रजिस्ट्रार जनरल अरविन्द कुमार वर्मा समेत रजिस्ट्री एवं अकादमी के सभी न्यायिक अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button