शिवरीनारायण मे आयोजित एक दिवसीय मानस महोत्सव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हुए शामिल

जांजगीर चांपा जिला के शिवरीनारायण मे आयोजित एक दिवसीय मानस महोत्सव में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकार और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया के साथ कई मंत्री और पदाधिकारियो ने हिस्सा लिया।

शिवरीनारायण में विगत सात वर्षो से चली आ रही एक दिवसीय सप्ताहिक मानस कथा कोरोना के कारण सात माह से रुक गया था।

जिसे फिर से प्रारंभ किया गया और मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार द्वारा राम वन गमन और गाय के संरक्षण के लिए कदम उठाने की बात कही,उन्होने पूर्व की भाजपा सरकार पर राम का नाम और गौ माता की जै कहते हुए 15 साल राज किया लेकिन नाम राम के स्थान को विसकित किया और ना ही गाय की चिंता की और प्रदेश को पीछे ढकेल दिया। उन्होने 1 दिसंबर से प्रदेश में धान खरीदी प्रारंभ करने का दावा किया और लेकिन केंद्र सरकार की निति को किसान विरोधी बताया और कृषि संशोधन बिल को उद्योग पतियो के लिए होने का आरोप लगाया है।

Related Articles

Back to top button