कांग्रेस के संकल्प शिविर में पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
बिलासपुर–सोमवार को बिल्हा तखतपुर और बिलासपुर की तीन विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कांग्रेस के संकल्प शिविर में प्रदेश के मुख्यमंत्री का आना हुआ।
जिसमे बिलासपुर के त्रिवेणी भवन में कांग्रेस का संकल्प शिविर का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी दीपक बैज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे अटल श्रीवास्तव सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
साथ ही सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की भीड़ से त्रिवेणी परिसर खचाखच भरा रहा।भूपेश बघेल ने अपने उद्बोधन मे कहा कि इस बार 75 पार कांग्रेस की सीट आयेगी,एवं छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी।
भाजपा के खिलाफ बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार कोयले की खदान अदानी को को दी जा चुकी है।
उसके बाद पूरा एसईसीएल भी उसको दे दिया जायेगा।निजी हाथो में जाने से अच्छा है की एसईसीएल खुद कोयला निकाले।इसके पहले बस्तर क्षेत्र आदनी को लोह अयस्यक निकालने का काम मिला था।लेकिन वहां की जनता ने विरोध किया हमने उनका साथ देकर विरोध किया और एक मुट्ठी आयरन नही निकालने दिया।
लेकिन अभी तक उसी प्रकार अब केंद्र पर बैठे भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने बिलासपुर एसीसीएल को भी प्राइवेट हाथों में देने का मन बना लिया है। लेकिन भूपेश सरकार ऐसा होने नहीं देगी। आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को भारी मतों से विजय बनाने का कार्यकर्ताओं द्वारा संकल्प भी लिया गया।