छतौना शराब कांड…..दो दिन के रिमांड में शराब तस्कर…..जांच कार्रवाई में पुलिस जुटी….एडिशनल एसपी,दो थाना प्रभारी और एंटी सायबर यूनिट के पुलिस कर्मियों की बनी टीम….

बिलासपुर–नगरीय निकाय चुनाव के मतदान के एक दिन पूर्व आबकारी विभाग के द्वारा शराब से भरी एक कंटेनर ट्रक को चकरभाठा थाना क्षेत्र के अंतर्गत छतौना इलाके से एक सप्लायर और एक वाहन चालक को पकड़ने में सफलता पाई थी।लेकिन इस मामले में आबकारी विभाग इस अंतर्राज्यीय शराब गिरोह के अन्य लोगों को पकड़ पाती की इसके पहले ही अपनी वाहवाही और पीठ थपथपाने के चक्कर में इसका खुलासा कर दिया।इस मामले के खुलासे के बाद इसके पीछे के लोग मौका पाकर फरार हो गए।जो अब तक फरार है।आबकारी विभाग आगे की कार्रवाई में फिसड्डी साबित हो रहा था तो जिसके बाद इस मामले में कई और नाम और परमिट को लेकर आगे की कार्रवाई को आबकारी विभाग ने जिला कलेक्टर के माध्यम से पत्र प्रेषित कर इस मामले को पुलिस विभाग के पास भेज कर इसमें सहयोग की मांग कर आगे की कार्रवाई की करने का उल्लेख किया गया।इस मामले को लेकर पुलिस ने अपनी जांच कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए शराब तस्करी में पकड़े गए आरोपियों को दो दिन के लिए रिमांड में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।वही सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार अब जल्द ही पुलिस इतने बड़े हाईप्रोफाइल शराब तस्करी को लेकर अपनी जांच को अलग अलग बिंदुओं से जांच पड़ताल में जुट गई।वही यह भी बताया जा रहा की पुलिस विभाग के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित की गई।जिसमे दो थाना प्रभारी और सायबर टीम के अधिकारी और पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया।अंतर्राज्यीय शराब तस्करी मामले में पुलिस एंड टू एंड के तहत कार्रवाई करके इसके पीछे उन चेहरों को जल्द बेनकाब करेगी।जो इस शराब तस्करी से जुड़े हुए है।अभी फ़िलहाल पुलिस उस परमिट को लेकर अपनी जांच को आगे की ओर बढ़ा रही है।इसके बाद ही आगे की कार्रवाई को दिशा देगी।अब देखना यह होगा कि पुलिस कब तक इस अंतर्राज्यीय शराब तस्करी मामले में कार्रवाई कर इसका खुलासा करती है।

Related Articles

Back to top button