
आरपीएफ प्रधान आरक्षक ने अपने ही साथी को मारी गोली और उतारा मौत के घाट…..आरोपी प्रधान आरक्षक गिरफ्तार….
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है।जहां पर तड़के सुबह एक ऐसी खौफनाक वारदात हुई, जिसने पूरे रेलवे स्टेशन को हिला कर रख दी।बुधवार सुबह करीब 4 बजे, रायगढ़ रेलवे स्टेशन की RPF पोस्ट के भीतर ड्यूटी पर तैनात दो प्रधान आरक्षकों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई और इनके बीच हुई बहस इतनी बढ़ गई कि मामला सीधा गोलियों की बरसात तक पहुंच गया।प्रधान आरक्षक एस. लदेर निवासी जांजगीर, ने अपना 9 एमएम सर्विस पिस्तौल निकाला और साथी पी.के. मिश्रा, निवासी रीवा, के सिर पर लगातार चार गोलियां दाग दीं।

जिसमें से दो गोली सिर में लगी जिससे मौके पर आरक्षक पीके मिश्रा की मौत हो गई।गोलियों की आवाज से स्टेशन में मौजूद लोग दहशत में आ गए और पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।बताया जा रहा कि दोनों एक ही बैच के थे और नाइट ड्यूटी पर तैनात थे। क्या बात इतनी बढ़ी कि जानलेवा बन गई।यह अभी सवाल बना हुआ है। घटना के तुरंत बाद साथी जवानों ने लादेर को पकड़ लिया और RPF पोस्ट को पूरी तरह सील कर दिया गया है।



