पुलिस की सजगता से रुका बाल विवाह

बिलासपुर–आज भी समाज में ऐसे लोग है जिनके बीच में कुरीतिया पनप रही है।जिसको लेकर कुछ रूढ़ी वादी और पुरानी सोच को जिंदा रखे हुए लोग इसी सोच को अंजाम देने से बाज नहीं आते।ऐसा ही एक मामला सामने आया था जहा पर बिलासपुर की तोरवा पुलिस ने अपनी सजगता से बाल विवाह जैसी कुप्रथा को रोकने में सफल हुए।

तोरवा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 22 /04/ 2023के रात्रि लगभग 11:00 बजे कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली की सूचना मिली की बरखदान देवरी खुर्द में बाल विवाह कराया जा रहा है।

जिसे पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर )राजेंद्र जायसवाल नगर पुलिस अधीक्षक पूजा कुमार को अवगत करा कर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर गोवर्धन धीवर संरक्षण अधिकारी जिला बाल संरक्षण इकाई बिलासपुर , केंद्र समन्वयक पुरषोत्तम पाण्डेय हेल्प लाइन , निरीक्षक सुनील तिर्की थाना प्रभारी तोरवा उप निरीक्षक ए एल साहू, महिला आरक्षक फूल कुमारी महिला , आरक्षक उदय सिंह थाना तोरवा मौका देवरी खुर्द बर खदान पहुंचकर एक नाबालिक बालिका का बाल विवाह होने से रुकवाया गया।

Related Articles

Back to top button