देर रात भीषण सड़क हादसे में शहर के खोवा व्यवसाई की हुई मौत,हाईकोर्ट अधिवक्ता और साथी युवक घायल

बिलासपुर–बिलासपुर रायपुर हाईवे पर देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में शहर के खोवा व्यापारी की मौत हो गई, तो वही हाईकोर्ट के अधिवक्ता और गोंडपार का एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना देर रात की बताई जा रही है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कतिया पारा निवासी खोवा व्यापारी शिव कुमार गुप्ता के साले की तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें रायपुर स्थित मेकाहारा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

जिन्हें भर्ती करवाने बिलासपुर से भी उनके रिश्तेदार और परिचित पहुंचे थे। साले को हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराने के बाद शिव कुमार गुप्ता अपने परिचित जुनी लाइन निवासी अधिवक्ता आशीष शुक्ला और गोड़पारा निवासी रत्तू उर्मलिया के साथ कार से बिलासपुर वापस लौट रहे थे।

सरगांव के करीब उनकी कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई। कार अधिवक्ता आशीष शुक्ला चला रहे थे। इस सड़क दुर्घटना में आशीष शुक्ला के सर और गले के साथ कमर और छाती पर गंभीर चोट लगी है तो वही रत्तू उर्मलिया के दोनों हाथ फैक्चर हो गए हैं।

साथ ही शरीर के अन्य स्थानों पर भी गंभीर चोट आई है। लेकिन इस सड़क हादसे में शिव कुमार गुप्ता झग्गू खोवा वाले की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दोनों घायलों का इलाज बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में चल रहा है।

Related Articles

Back to top button