नंबरी सट्टा खिलाने वाले सटोरिया को सिविल लाइन पुलिस ने किया गिरफ्तार….

बिलासपुर–सिविल लाइन पुलिस ने स‌ट्टा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक सटोरिया को पकड़ने में सफलता पाई है।वही पुलिस इस सटोरिया के पास नगद रकम सट्टा पट्टी और मोबाइल फोन बरामद कर जप्त किया।सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 21.12.2024 को उपरोक्त आरोपी कल्याण सट्टा नाम से अंको के माध्यम से हारजीत का दाव लगाकर स‌ट्टा लिख रहा था। मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर आकाश सारथी पिता राजेश सारथी उम्र 28 साल नि० दुर्गा मंदीर के पास, कस्तुरबा नगर थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर छ०ग० को गुरुद्वारा के सामने सिन्धी कॉलोनी थाना सिविल लाईन के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ करने पर मोबाईल नंबर धारक व्यक्ति कथित खाईवाल के कहने पर तथा उससे मिलकर कर स‌ट्टा प‌ट्टी लिखना, जिसके एवज में प्रतिदिन कमीशन के रूप में नगदी रकम प्राप्त होना बताया। आरोपी के बताये अनुसार प्रकरण में मोबाईल नंबर धारक व्यक्ति कथित खाईवाल को भी आरोपी बनाया गया है। आरोपियो के विरुध्द जुआ अधिनियम तथा संगठित अपराध की धारा के अंतर्गत कार्रवाई की गई।

Related Articles

Back to top button