
मां बेटे का अपहरण कर जमीन बेचने के लिए दबाव और बलात्कार के मामले में फसाने की धमकी देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरिफ्तार
बिलासपुर–कोतवाली थाना और तोरवा थाना क्षेत्र का आदतन बदमाश और उसके साथी को कोतवाली पुलिस ने गिरिफ्तार कर हिरासत में ले लिया।इस मामले में बिलासपुर पुलिस ने बिलासागुड़ी में खुलासा करते जानकारी दी की नाबालिग प्रार्थी ने शिकायत दर्ज कराई की उसका और उसकी मां का दिनांक 20.09.2022 को शाम 5.00 बजे एक्टीवा से गोल बाजार समान लेने जा रहे थे कि मल्टीपरपस स्कूल गांधी चौक के पास पहुंचे थे तभी नरेद्र मोटवानी एवं ऋषभ पानीकर अपनी ग्रे कलर की ब्रेजा कार में आए और प्रार्थी एवं उसकी मां को रोककर बात करना है बोलकर अपनी कार में जबरदस्ती बल पूर्वक बैठा कर अपने साथ दयालबंद ऋषभ पानीकर के आफिस में ले गये।
नरेंद्र मोटवानी एवं ऋषभ पानीकर द्वारा प्रार्थी के पेंडलवार हास्पिटल वाली जमीन 4000 वर्ग फीट को अपने नाम करने बोलकर गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्के से मारपीट किया गया है और जमीन नहीं देने पर प्रार्थी के विरूद्ध बलात्कार का केस लगाकर जेल भेजवा देने की धमकी दिया गया। पूर्व में भी आरोपी नरेंद्र मोटवानी एवं ऋषभ पानीकर द्वारा प्रार्थी को किडनैप कर दयालबंद वाले आफिस ले जाकर मारपीट कर मानसिक रूप से प्रताडित किया गया था कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 425/2022 धारा:- 341, 363, 365, 342,386, 294,506,323,34 भादवि पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया। उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारूल माथर द्वारा मामले की गंभीर को देखते हुए आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन संदीप कुमार पटेल, निरीक्षक सिटी कोतवाली प्रदीप आर्य, उप निरीक्षक रविन्द्र कुमार यादव, उप निरीक्षक सागर पाठक, उप निरीक्षक फैजुल होदा शाह एवं थाना सिटी कोतवाली पुलिस स्टाफ के साथ आरोपियो आफिस एवं घर पर दबिश दी गयी। आरोपी नरेंद्र मोटवानी एवं ऋषभ पानीकर पुलिस को देखकर भागने लगे।जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी ऋषभ पानीकर के घर 10.985 लीटर अंग्रेजी शराब अलग अलग कंपनी का मिला जिसे समक्ष गवाहो के जप्त कर पृथक से अपराध क्रमांक 426/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गयी। आरोपियो को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।