सकरी और सिरगिट्टी क्षेत्र की मंदिर में हुई चोरी का सिविल लाइन पुलिस ने किया खुलासा

बिलासपुर–बिलासपुर की सिविल लाइन पुलिस ने चोरी के मामले में एक आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई है।पुलिस ने चोर के पास से चोरी का माल बरामद कर जप्त कर लिया।

सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली की एक युवक मंदिर का मुकुट बेचने के फिराक में घूम रहा है।इस सूचना पर थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने थाना स्तर पर तीन गठित कर मुखबिर के बताए स्थान पर छापामार कार्रवाई करते हुए आरोपी विश्वजीत पाटकर पिता मोहित पाटकर 22 वर्ष निवासी तिफरा शिवा चौक, यदुनंदन नगर रोड, सिरगिट्टी को गिरिफ्तार कर हिरासत में लेकर पूछताछ में उसने सकरी और सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत दो मंदिरों में चोरी की घटना को अंजाम देना बताया।वही आरोपी ने मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम देना बताया।आरोपी के निशानदेही पर चोरी का माल बरामद किया गया।जहा पर सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी चोर के पास से मंदिर की दान पेटी,मुकुट, नारियल(50 नग ), बाती सहित लोहे का दीया,मंदिर में बैठने का आसन,मंदिर का म्यूजिक साउंड बॉक्स,मोटरसाइकिल के पार्ट्स,02 स्कूटी(सिरगिट्टी, चकरभाटासे चोरी ),02 अन्य मोटरसाइकिल (सिविललाइन )चोरी करने के लिए प्रयुक्त सामग्री पेचक्स,अन्य स्क्रू ड्राइव, व्हील पाना, पेंचीस,गाड़ी के दो शॉक-अप जिसकी बाजार कीमत 1,58400/- बताई जा रही है।इसे जप्त किया गया।सकरी व सिरगिट्टी स्टाफ के द्वारा चोरी गए सामान की पहचान करा ली गई है।

सराहनीय कार्य–थाना प्रभारी के साथ प्र. आर. नरेंद्र दिक्सेना, आर सरफराज, विकास, देवेंद्र, राजेश नारंग व समस्त सिविललाइन स्टाफ

Related Articles

Back to top button