लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन.. तहसीलदार के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करने को लेकर किया प्रदर्शन..

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के देवभोग तहसील पदस्थ सहायक वर्ग-3 शुभम पात्र की आत्महत्या के मामले में तहसीलदार के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ ने आज जमकर प्रदर्शन किया.. और इसके साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा..

कर्मचारी संघ के लोगों ने तहसीलदार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि.. देवभोग तहसील में पदस्थ प्रभारी तहसीलदार बाबूलाल कुर्रे द्वारा शुभम पात्र को लंबे समय से प्रताड़ित किया जा रहा था.. जिसकी वजह से शुभम पात्र ने परेशान होकर आत्महत्या कर लिया आत्महत्या करने से पहले लिपिक ने सुसाइडल नोट में तहसीलदार पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए आत्महत्या का कारण भी लिखा था.. जिसके बाद शुभम पात्र की माता ने जिला प्रशासन हुआ था ना देवभोग में शिकायत की थी.. लेकिन मृतक की मां की शिकायत पर किसी भी तरह की अब तक कार्रवाई नहीं की गई है.. लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ ने शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि.. अगर इस मामले में जल्द से कार्रवाई नहीं की जाएगी तो आने वाले समय में प्रदेश भर के कार्यालयों को बंद कर प्रदर्शन किया जाएगा..

Related Articles

Back to top button