
प्रदेश कूर्मि समाज की बैठक सर्व सम्मति से मूरत कौशिक को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुये
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ प्रदेश कूर्मि समाज का छत्तीसगढ़ के हर जिले में जिला-अध्यक्ष चुनाव की प्रक्रियाएं चल रही है उसी तारतम्य में आज दिनांक 13/08/2023 को चंद्रा भवन बिलासपुर में छत्तीसगढ़ प्रदेश कूर्मि समाज की बैठक में सर्व सम्मति से श्याम मूरत कौशिक निर्विरोध बिलासपुर जिला अध्यक्ष निर्वाचित हुये।इस अवसर पर केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य सहित जिले के समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
सर्वश्री मनोहर चंदेल,मिथिलेश वर्मा,प्रदेश उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ कूर्मि समाज, मोर ध्वज चन्द्राकर,पुष्पक राज देशमुख,जितेंद्र सिंगरौल,एडवोकेट देशमुख अशोक कौशिक, बीआर कौशिक, लक्ष्मी गहवई, डॉ. निर्मल नायक, सिद्धेश्वर पाटनवार, इंजी. सुरेश कौशिक, लक्ष्मीकांत कौशिक, गणेश कौशिक, धर्मेंद्र चन्द्राकर, प्रदीप कौशिक संभागीय महासचिव, नागेश चन्द्राकर, गिरीश कश्यप, एस आर कश्यप, देव नारायण कश्यप, तामेश कश्यप प्रदेश कार्यकारणी सदस्य, ओमकार गहवई, संतोष कौशिक, राजेन्द्र वर्मा, डॉ.पीयूष कांत पाटनवार, प्रफुल्ल कौशिक, सौरभ कौशिक, राजू कश्यप, अनिल चंदेल, रोहिणी वैसवाड़े, सहित समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।