दुकान बंद कराने के नाम पर तीन लोगो ने युवक के साथ कि मारपीट,पुलिस ने किया मामला दर्ज,मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
गोल्डी गजोरिया की रिपोर्ट
लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तराजू दादर पारा में 4 मई को दुकान बंद कराने के विवाद पर तीन ग्रामीणों ने गांव के ही एक युवक को गाली गलौज कर मारपीट की घटना को अंजाम दिया और उस मारपीट का एक वीडियो भी वायरल हो गया जहाँ पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम तराजू दादर पारा निवासी संतोष कुमार दास पिता निर्मल दास उम्र 37 वर्ष 4 मई की शाम 4:15 बजे गांव के बैंक मित्र को पैसा देने जा रहा था इसी दौरान गांव के ही बुद्धि सागर पिता आनंद दास अपने आंगन में खड़ा होकर दुकान बंद कराने को लेकर
संतोष दास को गाली गलौज करते हुए हाथापाई करने लगा उसी समय उसके पिता आनंद दास पिता किशुन दास व उसका लड़का कमलेश पिता आनंद दास आये औऱ डंडा से मारपीट किया जिससे संतोष दास घायल हो गया 5 मई को लखनपुर थाना पहुंच संतोष दास ने रिपोर्ट दर्ज कराया।
लखनपुर पुलिस ने धारा 294 506 323 34 भ.द. स.के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए मामले की जांच में जुटी है।