
बाबा गुरु घासीदास की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने बिल्हा पहुंचे सीएम भूपेश बघेल आरक्षण के मुद्दे पर राज्यपाल पर साधा निशाना,जो राज्यपाल को करना चाहिए वह नहीं कर रही है और जो नहीं करना चाहिए वह कर रही हैं – मुख्यमंत्री
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को बाबा गुरु घासीदास की जयंती के कार्यक्रम में सम्मिलित होने बिलासपुर के बिल्हा पहुंचे।
जहां कार्यक्रम के बाद एक बार फिर पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने आरक्षण बिल पर राज्यपाल समेत भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आरक्षण बिल में साइन नहीं होने की वजह से छत्तीसगढ़ में हजारों नौकरियों की भर्ती रुकी हुई है।
वहीं छत्तीसगढ़ की राज्यपाल को जो काम करना चाहिए वह नहीं कर रही है और जो नहीं करना चाहिए उसे लेकर पत्र लिखने में व्यस्त है।
छत्तीसगढ़ और राजभवन के बीच राजनीति चल रही है इसकी वजह से छत्तीसगढ़ के अनुसूचित जाति जनजाति और पिछड़ा वर्ग के लोगों को भारी नुकसान हो रहा है मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यपाल बिल को लेकर बैठे हुए हैं ना तो साइन कर रही है और ना ही बिल को वापस भेज रही है।
ऐसे में आरक्षण के मुद्दे पर छत्तीसगढ़ के साथ छलावा होता नजर आ रहा है वहीं भारतीय जनता पार्टी पहले बिल को लेकर हल्ला कर रही थी लेकिन अब चुपचाप बैठी नजर आ रही है।