कलेक्टर ने एनएच निर्माण कार्य एवं वेक्सीनेशन सेंटर का किया निरीक्षण, नेशनल हाईवे कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश

गोल्डी गजोरिया की रिपोर्ट

सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा ने सोमवार को लखनपुर में निर्माणाधीन एनएच नवनिर्माण कार्य तथा कोविड वेक्सीनेशन कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने लखनपुर शहर में निर्माण कार्य शीघ्रता से पूरा कराने के लिए नया कार्य शुरु न कर केवल चल रहे कार्य मे पूरा फोकस करने के निर्देश दिए। उन्होंने जहाँ पैच रिपेयरिंग के कार्य होना है उसे 15 मई से शुरू करने के निर्देश दिए। इसीप्रकार कुंवरपुर के पास चल रहे कार्य को भी तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने इसके बाद लखनपुर में 18 प्लस के अंत्योदय, बीपीएल, एपीपीएल तथा फ्रंटलाईंन वर्कर के लिए बनाए गए टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण कर जरुरी निर्देश दिए। उन्होंने केंद्रों में संधारित रजिस्टर निरीक्षण कर प्रविष्टियों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक केंद्र के लिए प्रतिदिन निर्धारित डोज संख्या का ही प्रयोग करें। टीकाकरण केंद्र के अनुसार अंत्योदयए बीपीएलए एपीएल तथा फ्रंटलाइन वर्कर के लिए प्रत्येक केंद्र में बैनर लगाएं ताकि हितग्राहियों को पात्रता अनुसार टीकाकरणकेंद्र का पता चल सके। कलेक्टर ने ब्लाक स्तरीय कण्ट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान 24 घंटे लगाए गए कर्मचारियों की संख्या कम होने पर बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कम कर्मचारी सभी मरीजो की निगरानी ठीक से नही कर पाएंगे।


कलेक्टर ने लघु वनोपज डोरी यमहुआ फल बीजद्ध का विकसखण्ड में संग्रहण तथा डोरी तेल की मांग और खपत की जानकारी संग्रहित करने के निर्देश तहसीलदार को दिए। उन्होंने कहा कि यदि इस क्षेत्र में डोरी संग्रहण और तेल की मांग अच्छी हो तो गोठानो में डोरी तेल निकालने प्रोसेसिंग शुरू की जाएगी। इससे लघु वनोपज के संग्रहण में तेजी के साथ ही स्थानीय लोगो को रोजगार भी मिलेगा।इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ विनय कुमार लंगेह, एडीएम अनिकेत साहू सहित तहसीलदार श्रीमती शिवानी नायब तहसीलदार एजाज हाशमी श्रुति धुर्वे जनपद सीईओ अजय सिंह मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रभाकर शुक्ला NH एसडीओ नितेश तिवारी ठेकेदार गौरव सहित प्रशासनिक टीम मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button