धनतरेस पर बाजार की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने निकले कलेक्टर, एसएसपी और निगम आयुक्त…….

बिलासपुर–धनतरेस और दीपावली, भैया दूज और छठ जैसे बड़े त्योहारों के मद्देनज़र बिलासपुर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन और पुलिस पूरी सतर्कता के साथ शनिवार की शाम शहर के मुख्य बाजार सदर बाजार में कलेक्टर संजय अग्रवाल एसएसपी रजनेश सिंह और निगम आयुक्त अमित कुमार सहित पुलिस विभाग के आला अधिकारी सिम्स चौक के पास पैदल मार्च करते हुए बाजार में खरीददारी करने आए लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

पैदल मार्च का नेतृत्व कलेक्टर संजय अग्रवाल और एसएसपी रजनेश सिंह ने किया। पैदल मार्च सिम्स चौक और मुख्य बाजार मार्ग से होते हुए संवेदनशील इलाकों से गुजरा।

इस दौरान पुलिस बल की बड़ी संख्या मौजूद रही और अफसरों ने सुरक्षा इंतज़ामों का जायजा लिया।इस मौके पर बिलासपुर सीएसपी निमितेश सिंह, सिविल लाइन टीआई सुम्मतराम साहू, कोतवाली टीआई देवेश राठौर समेत बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी व जवान शामिल हुए।

एसएसपी ने बताया कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त गश्त और बल तैनात कर दिया गया है। किसी भी स्थिति में तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि “पुलिस केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखने तक सीमित नहीं है, बल्कि नागरिकों को यह भरोसा दिलाना भी ज़रूरी है कि वे सुरक्षित हैं।”

फ्लैग मार्च के दौरान दुकानदारों और नागरिकों ने पुलिस की पहल की सराहना की। लोगों का कहना था कि पुलिस की सक्रियता से त्योहार मनाने का उत्साह और बढ़ गया है।

इस तरह, फ्लैग मार्च ने न सिर्फ सुरक्षा का संदेश दिया, बल्कि यह भरोसा भी दिलाया कि प्रशासन और पुलिस हर स्थिति से निपटने को तैयार हैं, ताकि त्योहार शांति और सौहार्द के साथ मनाए जा सकें।

Related Articles

Back to top button