छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में इस वर्ष की दूसरी नेशनल लोक अदालत भौतिक उपस्थिति के साथ आयोजित

दिलीप अग्रवाल की कलम से

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में आज इस वर्ष की दूसरी नेशनल लोक अदालत भौतिक उपस्थिति के साथ रखी गई,जिसमें 4 हज़ार से अधिक मामलों का निराकरण किया गया। बिलासपुर के हाईकोर्ट परिसर में आयोजित इस लोकअदालत में सुनवाई के लिये दो बेंच बनाई गई थी। पहली बेंच में जस्टिस गौतम भादुड़ी और दूसरी बेंच में जस्टिस रजनी दुबे बैठी थी।
बता दें कि,कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष भौतिक उपस्थिति के साथ राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन रोक दिया गया था। अदालती कार्यवाही सामान्य ढंग से संचालित होने के बाद छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य संरक्षक चीफ जस्टिस पी.आर. रामचंद्र मेनन व कार्यपालक अध्यक्ष जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्र के निर्देश पर यह आयोजन किया गया।राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव सिद्धार्थ अग्रवाल ने बताया कि आज कुल 4 हज़ार से अधिक मामलों को निराकृत करते हुए 25 करोड़ रुपए से ज़्यादा का अवॉर्ड पारित किया गया। गौरतलब है कि इस बार के लोक अदालत में अब तक 14096 प्रकरण इसमें रखे जाने के लिये चयनित किया जा चुका है।आपको बता दे की, लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन प्रकरणों सहित बैंक, विद्युत, जन, श्रम, वैवाहिक, चेक बाउन्स, मोटर दुर्घटना, दावा, समझौते योग्य फौजदारी, दीवानी सहित सभी प्रकार के समझौता योग्य प्रकरणों रखा जाता है।

Related Articles

Back to top button