जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा की मांग को लेकर एनएसयूआई पहुंची कलेक्ट्रेट, छात्रों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

बिलासपुर-कोरोना काल के दौरान शिक्षा में अवरोध आने की वजह से छात्रों का पाठ्यक्रम पूरा नहीं हो पाया है।लेकिन अब स्कूल खुलने के बाद छात्रों को ऑफलाइन परीक्षा देने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा की मांग को लेकर आज जिला एनएसयूआई के टीम ने छात्र नेता रंजीत सिंह के नेतृत्व में कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे छात्रों की मांग है।

कि कोरोना की वजह से पाठ्यक्रम पूरा नहीं हो पाया है। और इस वजह से अगर ऑफलाइन परीक्षा आयोजित की जाती है तो उन्हें तकलीफों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए शासन द्वारा निर्णय लेकर ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जानी चाहिए छात्र नेता और एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि शासन द्वारा पहले भी छात्र हित में निर्णय लेकर परीक्षाओं को ऑनलाइन मोड में कराया जा चुका है।

ओमीक्रोन के बढ़ते मामले को देखते हुए स्कूलों को बंद करने का निर्णय शासन ने लिया था जिसके बाद छात्रों के पाठ्यक्रम अब तक पूरे नहीं हो पाए हैं और इस वजह से वे ऑफलाइन परीक्षा देने में असमर्थ नजर आ रहे हैं,और इसलिए मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की गई है।

कि शासन छात्र हित और उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन परीक्षा कराए, ताकि छात्रों के भविष्य को किसी भी प्रकार से नुकसान ना पहुंचे।

Related Articles

Back to top button