
कंपनी गार्डन टाइगर ग्रुप ने विवेकानंद जयंती व अभिनव तिवारी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया……
बिलासपुर- आज स्वामी विवेकानंद जयंती के पावन अवसर पर कंपनी गार्डन टाइगर ग्रुप द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी अवसर पर ग्रुप के सक्रिय सदस्य अभिनव तिवारी का जन्मोत्सव भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम में ग्रुप के संरक्षक, संचालक, अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, पूर्व कोषाध्यक्ष सहित सभी सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। विवेकानंद जयंती के अवसर पर उनके विचारों को याद करते हुए युवाओं को प्रेरित किया गया।इसके बाद ग्रुप के भाई अभिनव तिवारी के जन्मदिन का आयोजन बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ किया गया।

सभी सदस्यों ने उन्हें फूल-मालाओं से सम्मानित कर शुभकामनाएं दीं।अभिनव तिवारी के शुभचिंतक चुट्टू अवस्थी ने बाजा-गाजे के साथ केक कटवाकर भव्य स्वागत किया, जिससे माहौल और भी उत्सवमय हो गया।जन्मदिन के मौके पर उनके मित्रों और शुभचिंतकों ने आकर उनसे मुलाकात की और दीर्घायु एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।पूरे आयोजन में कंपनी गार्डन टाइगर ग्रुप की एकजुटता, भाईचारा और उत्साह साफ दिखाई दिया।कार्यक्रम का समापन आपसी बधाइयों और खुशी के माहौल में हुआ




