मैं न मीरा की पीर हूँ न अदभुत कबीर हूँ.. शब्दों से इश्क़ है अश्कों से अमीर हूँ- महेश दुबे..

सत्ता संपन्नता एवं सफलता से ज्यादा महत्वपूर्ण है संघर्ष की क्षमता और जीवन के मूल्यों की दृढ़ता उनके कामों के प्रति समर्पण धैर्य सुजबुझ के साथ संघर्षरत जीवन पर विश्वास रखने वाले छत्तीसगढ़ के जननायक भूपेश बघेल के संकल्प शक्ति का परिणाम है बिलासपुर के विकास के लिए बेहद जरूरी है.. “एयरपोर्ट ” पिछले एक साल से निरंतर चल रहें आंदोलन को बिलासपुर के सभी समाजिक राजनैतिक एवं व्यावसायिक संगठनों ने समार्थन करते हुए विभिन्न आंदोलनों में अपनी सहभागिता निभाते हुए इस जायज मांग को शीघ्र पूरा करने हेतु केंद्र एवं राज्य सरकार से मांग करते रहे हैं.. इस सेवा के प्रारंभ होने में समय-समय पर अड़चनें आती नहीं है.. वर्तमान समय में जब सब कुछ समय के साथ ठीक-ठाक चल रहा था तब सेना ने जमीन के मुद्दे को खड़ा कर इसके निर्माण में अड़चनें पैदा होने लगी राज्य सरकार ने तत्काल उचित एवं ठोस कदम उठाते हुए एयरपोर्ट के लिए जरूरी लगभग 100 एकड़ जमीन एयरपोर्ट के निर्माण हेतु आवंटित कर दी गई सेना को दी गई जमीन का आवंटन रद्द कर दिया गया.. पूर्व में उचित स्थान पर सीमा की छावनी बनने वाली थी जो स्थगित कर दी गई है केंद्र सरकार द्वारा इसके चलते राज्य सरकार में उनसे अपने अनुबंध को रद्द करते हुए बिलासपुर के विकास एवं उत्थान हेतु बेहद जरूरी एयरपोर्ट के लिए भूमि आवंटित कर दी गई.. छत्तीसगढ़ के जननायक मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी की मजबूत इच्छाशक्ति का परिणाम है कि.. अब शीघ्र ही बिलासपुर से हवाई सेवा संभव हो सकेगी के प्रारंभ होते ही बिलासपुर का समुचित विकास एवं उत्थान होगा उसके लिए बिलासपुर की जनता भूपेश बघेल के लिए सदैव आभारी रहेगी..

Related Articles

Back to top button