राम मंदिर निर्माण के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत.. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र समिति ने की शिकायत,बिलासपुर के सिविल लाइन थाने में लिखित शिकायत

सनातन धर्म के पूजनीय भगवान श्री राम का मंदिर अयोध्या में बनने जा रहा है.. जिसे लेकर पूरे देश में सुगबुगाहट और भी तेज हो चली है.. वही श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र समिति द्वारा देशभर से सहयोग लेकर मंदिर निर्माण का कार्य किया जाने वाला है.. इसी दौरान एक चौकाने वाली खबर सामने आ रही है..

जिसमें छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में श्रीराम मंदिर निर्माण के नाम पर अनाधिकृत व्यक्ति द्वारा चंदा मांगने का मामला सामने आया है.. बिलासपुर के सिविल लाइन थाना में आज बड़ी संख्या में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र समिति के लोगों ने पहुंचकर उषा आफ़ले नामक महिला के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है कि.. उसके द्वारा अनाधिकृत रूप से श्रीराम मंदिर निर्माण के नाम पर बिल बुक छपवा कर अवैध रूप से चंदा वसूली का काम किया जा रहा है..

इसके साथ ही महिला द्वारा सोशल मीडिया में भगवान श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए चंदा मांग कर अपने निजी खातों में पैसे मांगे जा रहे हैं.. सिविल लाइन थाना पहुंचे लोगों ने यह शिकायत भी की है.. कि.. महिला द्वारा 10, 100 और 1000 रुपए के चंदे की पोस्ट और बैंक डिटेल सोशल मीडिया में डाली गई है.. जो की पूरी तरह अनाधिकृत है..

वही पूरे मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी ने कहा है कि.. मामले की सूक्ष्मता से जांच की जाएगी और आरोप सिद्ध होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।।

Related Articles

Back to top button