किसानों से भुगतान बदले बैंक कर्मियों द्वारा पैसे मांगे जाने पर हुई शिकायत,मैनेजर को नोटिश जारी

अमित सूर्यवंशी की रिपोर्ट

जिला सहकारी बैंक के मैनेजर को शो काज नोटिस हुई जारी किसानों से भुगतान बदले बैंक कर्मियों द्वारा पैसे मांगने की कलेक्टर को मिली थी शिकायत।

कलेक्टर के निर्देश पर नोडल अधिकारी ने दिया बैंक मैनेजर को शो काज नोटिस, 3 दिनों में जवाब मांगा गया है, शिकायत सही मिलने पर ब्रांच मैनेजर पर होंगी कार्यवाही !

जांजगीर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के मैनेजर को कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर शो कॉज नोटिस जारी किया गया है। किसानों से बैंक में पैसा निकालने के बदले बैंक कर्मियों के द्वारा पैसा मांगने का मामला सामने आया था कलेक्टर ने इस पर संज्ञान लेते हुए ब्रांच मैनेजर को नोटिस जारी करने नोडल अधिकारी को निर्देशित किया था।

नोटिस पर 3 दिनों में जवाब मांगा गया है साथ ही निर्देशित किया गया है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए समिति वार व ग्राम वार रोस्टर बना भुगतान किया जाए ताकि भीड़ बैंकों में ना लगे। शाखा में उपलब्ध केस के आधार पर टोकन देकर एकरूपता के साथ भुगतान करने तथा निर्धारित राशि से नोडल कार्यालय से मंजूरी लेने के निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button