पेट्रोल डीजल के दाम को लेकर कांग्रेस नेता चुप,स्पष्ट करे अपना रुख

बिलासपुर। पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर गला फाड-फाड कर केन्द्र सरकार को कोसने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं कांग्रेस नेताओं की आवाज क्यों बंद हो गई। उक्त बाते भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल में वेट कम नही करने के विरोध में जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा नेहरू चौक में स्थित पेट्रोल पम्प के पास भूपेश सरकार के खिलाफ आयोजित धरना प्रदर्शन में कही। श्री कुमावत ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब अपनी पारी आई तो बहाने मारने लगे। प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी ने पेट्रोल, डीजल में वेट कम कर देशवासियों को राहत देते हुए पेट्रोल एवं डीजल के दामो पर वेट कम कर दिए जिससे की आम जनता को सस्सी दरो पर पेट्रोल डीजल मिल रहा है।

वहीं भाजपा शासित राज्यों एवं केन्द्र शासित राज्यों ने भी प्रधानमंत्री के इस निर्णय का स्वागत करते हुए अपने-अपने राज्यों में वेट कम किया जिससे की पेट्रोल डीजल के दामों पर भारी गिरावट आ गई लोगों को सस्ते दाम पर ऑयल मिल रहा है, लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार वेट कम नही कर प्रदेश की जनता के साथ नाईसाफी कर रही है। श्री कुमावत ने कहा कि कांग्रेस सरकार तत्काल वेट कम करे।धरना प्रदर्शन में भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी, राहुल सराफ, दीपक शर्मा, वैभव जायसवाल, तिलक देवांगन, इंशु गुप्ता, ओंकार पटेल, किशन सोनी, लक्ष्मीकांत शास्त्री, वैभव गुप्ता, अंशुमन शुक्ला, मोनू रजक, महर्षि बाजपेयी, मुकेश राव, ऋषभ चतुर्वेदी, नितिन छाबड़ा, राज कैवर्त, राजेन्द्र कश्यप, दीपक साहू, यश गौरहा, आशीष तिवारी, दीवाना सिंह, अमित गुप्ता, सशांक श्रीवास्तव, किशन यादव, विश्वजीत ताम्रकार, तुषार यादव, देवेश खत्री, शशांक श्रीवास्तव, अमर राजपूत, हिमांशु गुप्ता, ओम तिवारी, राहुल महंती, निलेश रमानी, अंकित चेलकर, शुभम गुप्ता, सपन निगम, विनय चंदेल, राकेश मिश्रा, आकाश निषाद, मोहन जायसवाल, पवन विधानी, ओम तिवारी, श्रीधर शुक्ला सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button