केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेसी नेताओं ने पेट्रोल- डीजल के बढ़ते दाम को लेकर विरोध प्रदर्शन

दिनेश मानिकपुरी की रिपोर्ट

बलौदाबाजार जिला में शुक्रवार को केन्द्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण देश के इतिहास में पहली बार पेट्रोल डीजल के दाम 100 के पार होने लगा है,जिसके कारण आवश्यक वस्तुओं के दामों में बेतहाशा वृद्धि होने लगी है।

जिसके विरोध में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निर्देश पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम के जिला कांग्रेसअध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर के निर्देशानुसार सभी ब्लॉक एवं जिला मुख्यालयों में पेट्रोल डीजल को लेकर पेट्रोल पंपों के सामने प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया गया वही विरोध प्रदर्शन में कोरोना गाइडलाइन का पालन भी किया गया ।

वही ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भागवत साहू ने केंद्र सरकार के खिलाफ जाम के बरसे और बोले केंद्र सरकार जब कांग्रेस के सरकार थे तब 50 से 55 रुपये पेट्रोल था और एक रुपये बढ़ जाने पर BJP वाला साइकिल चला कर और चूड़ी लेकर विरोध प्रदर्शन करते थे उस दिन को भूल गया है BJP वाला आज केंद्र सरकार ने नीतियों के कारण पेट्रोल 100 रुपये तक पहुच गया यह केंद्र सरकार के नाकामी है वही जिसका हम विरोध करते हैं वही ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू, द्वारिका देवांगन अध्यक्ष नगर पंचायत बिलाईगढ़ दिपक टण्डन,ओमप्रकाश विश्वकर्मा, सुनील आदित्य,राजेश पटेल, अहमद खान,मिथिलेश लहरे,भूपेंद्र यादव, कृष्णा साहू,गोपाल साहू,वेदप्रकाश विश्वकर्मा कृष्ण साहू,सालिक राम धृतलहरे सहित कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button